सिंगरौली। कोतवाली में नये प्रभारी ने काम काज शुरू कर दिया है। रेत के खनन पर प्रतिबंध लग गया है इसके बावजूद पुलिस की मिलीभगत से रेत के अवैध कारोबारी सक्रिय हैं और बेखौफ अवैध रेत का खनन व परिवहन जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार बरसात की वजह से रेत का खनन तो बंद है परन्तु रेत के अवैध कारोबारी मानने को तैयार नहीं। अवैध कारोबारियों को संरक्षण दे रही कोतवाली पुलिस दबी में बेखौफ अवैध रेत का कारोबार करवा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली बैढऩ थाना प्रभारी सुधेश तिवारी के समय से रेत की चोरी का सिलसिला जारी था और उनके निलंबन के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि रेत के अवैध कारोबार पर अंकुश लग जायेगा लेकिन यह कारोबार इन दिनों काफी जोर पकड़ लिया है।चर्चाएं है कि जिम्मेदार पुलिस अधिकारी भी अंजान बन बैठे हैं। पुलिस अधिकारियों की चुप्पी से अब अवैध रेत कारोबारियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए की कोतवाली के सामने से ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रेत लेकर फर्राटे मारते हैं। यह सब पुलिस के नजरों के सामने हो रहा है ।
सूत्रों की मानें तो पुलिस यह समझ चुकी है कि यही कमाई का अतिरिक्त साधन है। इसी लिए पुलिस भी इन रेत कारोबारियों पर शिकंजा नही कस रही है। आरोप लग रहे हैं कि कोतवाली में पदस्थ कुछ पुलिसकर्मी रेत के अवैध कारोबार के बड़ेखिलाड़ी बन गये हैं जिनके संरक्षण में यह कारोबार खूब फल फूल रहा है। बताया जाता है कि कोतवाली के कई इलाकोंं रेत डंप भी की गयी है परन्तु जिम्मेदारों का ध्यान न तो उस ओर जाता है और ना ही रेत के अवैध परिवहन की उन्हें कोई भनक लगती है।