SINGRAULI NEWS : सड़क पर घूमने वाले मवेशियों के सींग पर लगाया रेडियम

सिंगरौली  शहर में घूम रहे ऐरा मवेशियों के सिंग पर रेडियम लगाया गया है। सडक़ पर घूम रहे मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर ने रेडियम व रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाने के लिए नगर निगम के आयुक्त को निर्देशित किया। इसके बाद सोमवार की शाम नगर निगम व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर में भ्रमण कर सडक़ पर घूम रहे ऐरा मवेशियों के सिंग पर रेडियम टेप लगाए गए हैं।

 

यातायात प्रभारी विद्या वारिधि तिवारी ने बताया कि मवेशियों के सिंगों पर रेडियम लग जाने से वाहन के लाइट से दिखाई देने लगेगा। जिससे दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक होगा। वहीं कलेक्टर ने निगमायुक्त को यह भी निर्देश दिया है कि शहर के रोड में घूमने वाले मवेशियों की सतत निगरानी रखें। उन्हें सडक़ पर से हटाने की कार्रवाई के साथ ही गौशालाओं में भेजवाएं।

Exit mobile version