SINGRAULI NEWS : नो एंट्री में कोयला वाहन ने पैदल चल रही महिला को पीछे से मारी टक्कर
नो एंट्री में कोयला वाहन ने पैदल चल रही महिला को पीछे से मारी टक्कर
गंभीर हालत में महिला जिला चिकित्सालय में भर्ती, कोतवाली में खड़ा कराया गया ट्रक
सिंगरौली। सिंगरौली जिले में सड़क दुर्घटनाओ पर लगाम लगाने के लिए अनेको नियम बनते हैं। दुर्घटनाबाहुल्य सड़कों पर हैवी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है इसके बावजूद न तो नो एंट्री में हैवी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित हुआ और ना ही दुर्घटनाओं पर लगाम लग सका। ताजा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय व यातायात थाने के चन्द कदम दूरी पर स्थित माजन मोड़ का है।
बुधवार की दोपहर लगभग बारह बजे नो एंट्री में कोयला लोड एक हाईवा माजन मोड़ की तरफ कचनी की ओर से आ रहा था। सामनें से एक अधेड़ महिला पैदल अपने रास्ते से जा रही थी और ट्रक ने महिला को पीछे से टक्कर मार दी जिससे महिला अनियंत्रित होकर ट्रक के चक्के के नीचे आ गयी और उसका एक हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। महिला को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस ने कोयला वाहक हाईवा को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा कराया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि माजन मोड़ पर ही यातायात पुलिस का चेक पोस्ट है। चेक पोस्ट में तैनात पुलिसकर्मी कोयला वाहक हाईवा से कुछ लेन देन कर रहे थे इसी दौरान हाईवा चालक ने एक्सीलेटर पर पैर दबा दिया और सामने से जा रही महिला को टक्कर लग गयी है। हैरत की बात है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय व यातायात थाने के चन्द कदम की दूरी पर नो एंट्री में कोयला वाहक हाईवा पहुंचा जहां यातायात पुलिस तैनात थी और यह हादसा हो गया। नियमों की धज्जियां किस तरह उड़ती है उसकी बानगी आज माजन मोड़ पर देखने को मिली। फिलहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।