SINGRAULI NEWS : बारिश से जगी उमीद, फसलों की बुवाई की तैयारी में जुटे अन्नदाता

0

सिंगरौली . मामूली वर्षा ने अन्नदाता को काम दे दिया है। बहुत जल्द मानसून की वर्षा की उमीद में जिले के किसानों ने अपने हल व कुदाली संभाल लिए हैं। जिले की सभी तहसीलों में किसान वर्षा से पहले जमीन को तैयार करने में जुट गया है। फसल की बुवाई के लिए किसान ट्रैक्टर व बैलों से अपनी जमीन में जुताई कर रहे हैं। जुताई के बाद वर्षा होते ही किसानों की ओर से तैयार किए गए खेत में धान व अन्य फसलों की बुवाई की जाएगी।

 

इसके तहत ही इन दिनों खेतों में किसानों की हलचल बढ़ी हुई है। उल्लेखनीय है कि जिले में इस सीजन में मुयत धान की खेती होती है। इसके बाद अरहर, मक्का व तिल की भी खेती की जाती है मगर इस बार दलहनी-तिलहनी की बुवाई का रकबा अधिक है जबकि इस सीजन की मुय फसल धान ही है। कृषि विभाग ने इस बार जिले में 1.56 लाख हेक्टेयर रकबे में बुवाई कराने का लक्ष्य तय किया है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.