singrauli news : डी-2 बंग्ले पर कब्जे को लेकर सिंगरौली विधायक ने दिये गोलमोल जवाब ,कहा-कार्यालय बनाया गया है, ननि आयुक्त देंगे जवाब

singrauli news। नगर पालिक निगम सिंगरौली के डी-2 बंग्ले पर सिंगरौली विधायक रामनिवाश शाह ने अपना कब्जा जमाया है। नियमों को दरकिनार कर नगर निगम आयुक्त द्वारा बंग्ला आवंटित किया गया है। शुक्रवार को जब भाजपा द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों द्वारा डी2 बंग्ले पर कब्जे को लेकर सवाल पूछे गये तो सिंगरौली विधायक ने कहा कि डी2 बंग्ले में उनका आवास नहीं है मात्र कार्यालय बनाया गया है। उन्होने कहा कि यदि इस संबंध में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप नगर निगम आयुक्त से इसकी जानकारी ले सकते हैं।

ज्ञात हो कि नगर निगम के डी2 बंग्ल पर भाजपा विधायक के कब्जे को लेकर नगर निगम आयुक्त तथा सिंगरौली विधायक पर कई बार सवार उठे। लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता में बंग्ला खाली भी करा लिया गया था परन्तु जैसे ही आचार संहिता हटी सिंगरौली विधायक ने पुन: उसपर कब्जा जमा लिया। नियमानुसार नगर निगम अपने बंग्ले को मात्र नगर निगम के अधिकारियों तथा महापौर व स्पीकर को एलाट करता है परन्तु भाईचारा निभाने के उद्देश्य से डी-टू बंग्ला सिंगरौली विधायक को एलाट कर दिया गया है।

 

Exit mobile version