सिंगरौली

singrauli today news : बारिश के दिनों में स्वास्थ्य सेवकों को आने जाने में होती है परेशानी, तीन साल पूर्व तत्कालीन कलेक्टर ने दिया था निर्देश

singrauli today news  : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दफ्तर तक पॉच साल से सड़क बनने के इंतजार में है। आलम यह है कि गर्मी एवं ठण्ड के महीने में सीएमएचओ दफ्तर तक आने जाने में परेशानी नही होती। लेकिन बारिश के दिनों कच्ची सड़क मेंंं कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है।दरअसल एनसीएल के बिलौंजी ग्राउण्ड में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का दफ्तर तकरीबन पॉच साल के अधिक समय से संचालित है।

 

किन्तु जिला चिकित्सालय सीमा तक पीसीसी सड़क का निर्माण डीएमएफ फण्ड से कराया गया है। लेकिन सीएमएचओ दफ्तर तक आज तक पक्की सड़क नही बनाई गई है। जिसके चलते यहां के स्वास्थ्य सेवकों को आने जाने में बारिश के दिनों कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। यह समस्या दफ्तर संचालित होने के समय से ही है। लेकिन शायद जिला प्रशासन पीसीसी सड़क बनाने का मंजूरी नही दिया है। लिहाजा पॉच साल बाद भी सीएमएचओ दफ्तर तक पक्की सड़क का निर्माण न होने से स्वास्थ्य सेवक बारिश के समय परेशान हो जाते हैं।

इनका कहना

दफ्तर तक सड़क क्यो नही बनी इसके बारे में लोक निर्माण विभाग एवं आरईएस के अधिकारी ही बता पाएंगे। मैं तो चाहता हॅू की सड़क का निर्माण शीघ्र हो जाए।
डॉ. एनके जैन
सीएमएचओ, सिंगरौली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button