singrauli news : 3 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ की आत्महत्या, नशे में धुत प्रेमी पहुंचा प्रेमिका के घर

युवक-युवती ने सीट से बने पाइप पर लगाई फांसी, माडा थाना क्षेत्र का मामला

singrauli news । माड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन बच्चों की मां ने अपने शादीशुदा प्रेमी के साथ घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव घर में लोहे के पाइप पर लटके मिले। लड़की तीन बच्चों की मां थी. माडा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर भेजा.

दरअसल, मामला जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर बहेरी खुर्द गांव का है. यहां एक युवक और युवती ने घर में पाइप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की का पति रायपुर में ड्राइवर की नौकरी करता था. जबकि युवक की छह माह पहले ही शादी हुई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बहेरी खुर्द निवासी 28 वर्षीय राधिका पनिका अपने घर में थी। अजय सिंह पिता वंशी सिंह 26 वर्ष निवासी कोयलखुंठ शराब के नशे में उससे मिलने पहुंचा। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. माना जा रहा है कि रात में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. जहां प्रेमी ने देर रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, जब प्रेमिका ने अपने प्रेमी को फंदे में लटकता देखा तो वह डर गई और लोक-लाज के डर से उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को फांसी के फंदे से उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, पुलिस अब आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच कर रही है।

 

3 बालकों की चीख सुनकर लोग चौंक उठे

 

लड़की का पति रायपुर में ड्राइवर की नौकरी करता था. पत्नी अपनी दो बेटियों और दो साल के बेटे के साथ गांव में रहती थी। आज जब माँ ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह बच्चे उठे तो अपनी मां को अपने बीच नहीं पाकर परेशान हो गए। मासूम बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। इस अवैध संबंध कांड ने तीन मासूम बच्चों को अनाथ कर दिया है। ये मासूम आंखें आज भी अपनी मां का इंतजार कर रही हैं. उनमें से सबसे बड़ी 6 साल की बेटी इस सच्चाई को स्वीकार करती नजर आई। वहीं उसकी 4 साल की छोटी बहन को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है. अब उसके माता-पिता उसे लेने और दुलारने कभी वापस नहीं आएंगे। वही 2 साल का बच्चा लगातार अपनी मां के लिए रो रहा था. हालांकि, बेटे की देखभाल रिश्तेदारों ने की है। वह अपनी बड़ी मां की ओर देखकर बार-बार अपनी मां के लिए रो भी रहा है.

Exit mobile version