सिंगरौली, यहां के शक्तिनगर रेलवे स्टेशनों (Shaktinagar Railway Stations) से प्रस्थान करने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस 14 जुलाई को रद्द (Triveni Express canceled on 14th July) रहेगी। पीलीभीत-शाही सेक्शन में भारी बारिश और बाढ़ के कारण त्रिवेणी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन सान्या 15074/15076 टनकपुर-सिंगरौली/शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 13 जुलाई को रद्द होने के कारण यहां नहीं पहुंचेगी। इसलिए 14 जुलाई को यहां से खुलने वाली ट्रेन सान्या 15075/15073 शक्तिनगर/सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस नहीं जा सकेगी।