SINGRAULI NEWS : भाजपा मंडल अध्यक्ष ने गोली मार कर किया हत्या, पुलिस ने 12 के अन्दर किया गिरप्तार

SINGRAULI NEWS : सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के तेंदुहा गांव में शनिवार को बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने देर रात एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद चितरंगी एसडीओपी आशीष जैन और थाना प्रभारी शेषमणि पटेल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
जानकारी के अनुसार दुरदुरा निवासी लाले पिता मुनीलाल बंसल (23) शनिवार की सुबह अपनी बाइक से चितरंगी से पोड़ी जा रहा था। इसी दौरान कार सवार अज्ञात लोगों ने उसका पीछा किया और तेंदुहा गांव में लाले बंसल को तमंचे से गोली मार दी. एक गोली लाले बंसल के सीने और पेट के बीच लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी एक्सयूवी कार में सवार होकर भाग गए।घायल हालत में वह घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर तक बाइक चलाकर गया और स्थानीय लालमणि कोल से मदद मांगी. बाद में अस्पताल ले जाते समय तेंदुहा प्राइमरी स्कूल के पास उनकी मौत हो गई।
एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया
हत्या के आरोपी को पुलिस ने 12 के अन्दर किया गिरप्तार कर SP ने खुलासा किया .वही चितरंगी थाना प्रभारी शेषमणि पटेल ने बताया कि अभिषेक पांडे पिता अनिल पांडे को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबित आरोपी भाजपा युवा मोर्चा मंडलका अध्यक्ष हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है.