सिंगरौली

Singrauli Crime: 6 माह में 14 हत्या,133 अपहरण और 72 से अधिक बलात्कार की घटना से सहमी ऊर्जाधानी (singrauli )

सिंगरौली. पुलिस सुरक्षा का लाख दावा करे लेकिन, स्थिति बिल्कुल उलट है। पुलिस विभाग में वर्ष 2024 में 182 दिनों में 2618 अपराध दर्ज किये गये हैं। जबकि, पिछले साल 2023 में जनवरी से जून तक 2398 अपराध सामने आए थे। यानी पिछले साल की तुलना में इस साल छह महीने में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. ये आंकड़े न सिर्फ डराने वाले हैं बल्कि ये भी बताते हैं कि यहां बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

 

सुरक्षा के दावे बड़े-बड़े हैं, फिर भी अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं

जनवरी से जून 2024 तक छह माह में गंभीर अपराधों की हकीकत पर नजर डालें तो 14 हत्याएं और 72 दुष्कर्म के साथ नौ डकैतियां , 133 अपहरण लोगों में दहशत पैदा कर रही हैं। इसे पुलिस की लापरवाही कहें या ढीली कार्यशैली, नतीजा यह है कि गंभीर घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिन्हें पुलिस हर मोर्चे पर रोकने में नाकाम है. अगर घटनाएं इसी तरह बढ़ती रहीं तो एक साल में साढ़े पांच हजार से ज्यादा अपराध पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएंगे। इतना ही नहीं कई ऐसे गंभीर मामले हैं जिनमें पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. ग्रामीण इलाकों के थानों में घटनाएं चर्चा का विषय बनी हुई हैं। चितरंगी में सड़क रोककर व्यवसायी को गोली मारने वाले आरोपियों का सुराग नहीं। वहीं, पेट्रोल पंप संचालक से 55 हजार की लूट की घटना का आरोपी गायब है. ऐसी घटनाएं पुलिस के दावों की सच्चाई साबित करने के लिए काफी हैं.

 

यही स्थिति है

अपराध संख्या

हत्या  _ 14

हत्या का प्रयास – 09

लूट – 09

अपहरण – 133

गृहभेदन – 66

साधारण चोरी-  40

बलात्कार- 72

शील भंग –  50

नोट: वर्ष 2024 में 1 जनवरी से 30 जून तक अपराध के आंकड़े।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button