sidhi news today ||रोपे पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प||बाल चित्रकार ने एसपी को सौंपा स्केच||दुकान का बिल आया 13 हजार रुपए
रोपे पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प
सीधी . एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत रविवार को यथार्थ लाल सेवा समिति दादर ने सेक्टर खडौरा में जन अभियान परिषद के जिला समन्वय शिवदत्त उर्मलिया, ब्लॉक समन्वयक रजनीश मिश्रा, कृष्णकांत पांडेय, रजनीश द्विवेदी सहित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य प्रवीण शुक्ला आदि ने फलदार आम और अमरुद के 10 पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में तारकेश्वर शुक्ला, प्रदीप द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
बाल चित्रकार ने एसपी को सौंपा स्केच
सीधी . जनपद पंचायत सीधी के ओबरहा निवासी 15 वर्षीय नैन्सी की उंगलियों में जादू है। किसी को एक नजर देखने के बाद कुछ ही मिनटों में उसका स्केच तैयार कर देती हैं। नैंसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सहित देश के अन्य नेताओं का स्केच बनाया है। हाल ही में एसपी डॉ.रविंद्र वर्मा व डॉ.अनूप मिश्रा का स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया। रविवार को वह एसपी के आवास पहुंचकर उनका तैयार किया गया स्केच भेंट किया। एसपी डॉ.वर्मा बाल चित्रकार की प्रतिभा से काफी प्रभावित हुए। नैंसी शहर के मॉरीशन पब्लिक स्कूल की की कक्षा 9वीं की छात्रा है। बताया, बचपन से ही उसे चित्र बनाने का शौक है। वह बहुत छोटी थी तब उसके मामा विनय पांडेय अंकुश पेंसिल पकड़ाकर चित्र बनाना सिखाया।
भोजन के महत्व को समझाती फिल्म उस्ताद होटल का प्रदर्शन
सीधी. सीधी सिनेमा क्लब में इस रविवार भोजन के महत्व को समझाती है फिल्म उस्दाद होटल का प्रदर्शन किया गया। फिल्म उस्ताद होटल, 2012 की भारतीय मलयालम भाषा की मशहूर ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म एक पुरूष और एक महिला, एक पिता और एक बेटे तथा एक दादा और पोते के बीच प्रेम के पहलुओं को छूती हुई आगे बढ़ती है, तथा इसमें तत्वों को सटीकता के साथ शामिल किया गया है। फि ल्म की कहानी यह सिखाती है कि आज भी हमारे समाज में बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हें रात का खाना नसीब नहीं होता है, इसलिए हमें खाने को सभी व्यर्थ नहीं करना चाहिए। फिल्म देखने बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
दुकान का बिल आया 13 हजार रुपए
सीधी . शहर के कलेक्ट्रेट मार्ग में संचालित जूता दुकान का बिजली का बिल देखकर दुकानदार की धड़कन तेज हो गई। जहां हर माह 90 से 100 यूनिट तक बिजली की खपत होती थी लेकिन बीते माह 1300 यूनिट बिजली खपत का बिल थमा दिया गया है। जिसको लेकर दुकानदार बिजली कंपनी के कार्यालय का चक्कर काटने को मजबूर है। बिल को देखकर दुकानदार सदमे में है। क्योंकि दुकान में एक पंखा व एक बल्ब लगे हैं, जिसका बिल बिजली कंपनी ने 13 हजार रुपए थमा दिया है। कलेक्ट्रेट मार्ग में कलकत्ता बूट हाउस के नाम पर जूते की दुकान का संचालन अखिलेश गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। गत माह पांच से छह सौ रुपए बिजली का बिल आता था, किंतु इस माह अचानक 13 हजार बिल पाकर दुकानदार परेशान है। अब बिजली कंपनी के अधिकारी बिल सुधार करने की बात कह रहे हैं।