Singrauli News : सड़कों पर गिरा है बारूद का सामान, दुर्गंध से रहवासी परेशान, मवेशियों को खतरा

0

Singrauli News: सिंगरौली बैढ़न बलियारी रोड गनियारी गनपाउडर कंपनी आए दिन ब्लास्ट के लिए गाड़ियां छोड़ती है जिसमें बॉल नोजल आदि खुलने के कारण भारत गैस गोदाम से लेकर रामलीला मैदान तक सड़क पर बारूद सामग्री पड़ी रहती है।

वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि मवेशियों के चाटने से जान जाने का खतरा है और इससे इलाके में दुर्गंध भी फैल रही है और सड़क पर चिपचिपाहट होने के कारण दुर्घटना होने की भी आशंका है. मोटरसाइकिल के पहिए फिसल कर गिर रहे हैं, जिसकी जांच चल रही है, यह लापरवाही या लापरवाही का मामला है और मैं इसे उसी जिले के संबंधित अधिकारियों के ध्यान में लाना चाहता हूं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.