सिंगरौली समाचार : महिला एवं बाल विकास म.प्र. आंगनबाडी केन्द्रों में सहायिकाओं के माध्यम से नाश्ता एवं गर्म पका भोजन उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया गया है। जिसमें स्वयं सहायता समूह की रसोइया दीदियों द्वारा भोजन तैयार किया जा रहा था लेकिन अब स्वयं सहायता समूह की रसोइया दीदियों को हटा दिया गया है, जिसके कारण स्वयं सहायता समूह महासंघ एवं रसोइया दीदियों द्वारा जिले के कलेक्ट्रेट सामने प्रदर्शन किया जा रहा है. .
स्वयं सहायता समूह महासंघ का कहना है कि यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो 16 जुलाई से हजारों स्वयं सहायता समूह व रसोइया बहने रोड पर धरना प्रदर्शन करेंगे तथा आंगनबाडी केंद्रों व स्कूलों में खाना नहीं बनेगा. अगर सरकार मनमानी करेगी तो अगला कदम जलसत्याग्रह का होगा. हड़ताल के दौरान राज्य के किसी भी स्वयं सहायता समूह या रसोइया को हटाया गया तो जिलों के राजमार्गों को जाम कर दिया जायेगा.