singrauli air taxi: हवाई पट्टी सिंगरौलिया से उड़ान भरने वाली एयर टैक्सी नए समय पर आएगी रवाना  हुई

0

singrauli air taxi : हवाई पट्टी सिंगरौलिया से उड़ान भरने वाली एयर टैक्सी आज गुरुवार को नए समय पर आएगी और रवाना  हुई । नए शेडूल के मुताबिक सिंगरौली से रीवा जाने वाले यात्रियों को लेकर एयर टैक्सी सुबह 11.15 बजे उड़ान भरी । 45 मिनट की यात्रा के बाद टैक्सी दोपहर 12 बजे रीवा पहुंचेगी। जबकि रीवा से सिंगरौली के लिए ये टैक्सी सुबह 10 बजे ही उड़ान भर देगी और सुबह 10.45 बजे यहां पहुंचेगी। इसी प्रकार रीवा से जबलपुर के लिए यात्री दोपहर ढाई बजे रवाना होंगे। एयर टैक्सी जबलपुर दोपहर 3.25 बजे पहुंचेगी।

 

जबलपुर से भोपाल के लिए एयर टैक्सी की रवाना का समय दोपहर 3.45 बजे है। भोपाल ये टैक्सी शाम को 4.45 बजे पहुंचेगी। नए शेडॺूल के मुताबिक एयर टैक्सी भोपाल से जबलपुर के लिए सुबह 7 बजे रवाना होकर जबलपुर सुबह 8 बजे पहुंचेगी। जबलपुर से रीवा के लिए टैक्सी की रवानगी का समय सुबह 8.15 बजे होगी और जबलपुर से रवाना होकर टैक्सी सुबह 9.10 बजे रीवा पहुंच जाएगी। फिर वहां से सुबह 10 बजे सिंगरौली के लिए उड़ान भरेगी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.