singrauli news : बाइपास सड़क के पुल निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप

0

पांच साल में नहीं बन सकी सड़क, पुल निर्माण में 8 एमएम सरिया का उपयोग करने का आरोप, सरिया कंपनी भी इधर-उधर हो गयी.

sarai news :  : सराय बाइपास सड़क का कार्य निर्माणाधीन है. पांच साल में 17 किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं होने का सीधा असर सराय व्यवसायियों पर पड़ रहा है. वही सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर शहर के कई व्यवसायियों ने कार्यान्वयन एजेंसी और ठेकेदार तथा प्रशासन पर हमला बोला है.

सराय बाइपास रोड बंद होने से नाराज नागरिक प्रशासन को घेर रहे हैं. वही पुल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन बाइपास सड़क पर एक बड़ा पुल बनाया जा रहा है. जहां 8 एमएम सरिया का उपयोग किया जा रहा है. जांच की मांग पर जोर दिया गया है.

 

व्यापारियों ने आगे कहा है कि करीब 5 साल में भी सड़क का काम पूरा क्यों नहीं हो सका. इस पर भी पूछताछ की जा रही है. लोग जनप्रतिनिधियों और लोक निर्माण विभाग से सवाल पूछ रहे हैं कि जब 16.80 किमी की सड़क बनाने में करीब 5 साल लग गये. अंततः दोषी कौन है? ऐसे लापरवाह प्रवर्तन अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? सरायवासियों का आरोप है कि सराय बाइपास रोड के काम में बड़े पैमाने पर गुणवत्ता में गड़बड़ी की जा रही है.

 

 

ठेकेदार और लोनिवि का अमला खेल कर रहा है। जिनकी उदासीनता के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई घरों के चिराग भी बुझ गए हैं और ऐसा कब तक चलेगा? कार्यदायी संस्था मौन है। कभी-कभी वह यह कहकर अपनी जिम्मेदारी से बच जाते हैं कि वह बजट का रोना रो रहे हैं। हालांकि यह भी आरोप है कि नेताओं के हस्तक्षेप के कारण ही बाइपास लटका हुआ है। पूर्व विधायक सुभाष वर्मा ने अपने कार्यकाल का आकलन किया. जिसके कारण आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.