singrauli news : खेत जुताई के दौरान ट्रेक्टर पलटने से 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
मृतक चालक के पास नहीं था ड्राइविंग लाइसेंस,ढोंगा निवासी महेंद्र गुर्जर का बताया जा रहा ट्रेक्टर,कुंदवार चौकी के ढोंगा का मामला,जांच में जुटी पुलिस
सिंगरौली, जियावन थाना अंतर्गत पुलिस चौकी कुंदवार के ढोंगा गांव में ट्रेक्टर पलटने से एक 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई,ट्रेक्टर ढोंगा निवासी महेंद्र गुर्जर का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थल पर पहुंची कुंदवार पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगाकर ट्रेक्टर के नीचे दबे युवक का शव निकलवाया।
चौकी प्रभारी कुंदवार अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद थे,घटना के संबंध में बताया जाता है कि ढोंगा निवासी मृतक मजदूरी का काम करता था कभी कभी ट्रेक्टर भी चलाता था लेकिन परिपक्व नहीं हो पाया था फिर भी ट्रेक्टर मालिक महेंद्र गुर्जर ने जुताई करने के लिए ट्रेक्टर की स्टेयरिंग सौंप दिया,जिसका नतीजा यह निकला कि एक गरीब परिवार उजड़ गया,फिलहाल मृतक का नाम सुनील उर्फ बबलू माझी उम्र 23 वर्ष बताया जा रहा है मृतक के दो मासूम बच्चे भी हैं मृतक के पिता का नाम विहारी लाल केवट बताया जाता है यह हादसा इसकार्ट पवार बिना नंबर के नये ट्रेक्टर से हुआ है मृतक के परिजन पुष्पराज माझी का आरोप है की ट्रेक्टर मालिक मजदूरी का काम करने वाले युवक से बिना घर के सदस्यों को सूचना दिए चुपके से ले जाकर कुछ दिनों से जबरदस्ती ट्रेक्टर चलवाता था,परिजनों ने यह भी बताया कि ट्रेक्टर मालिक महेंद्र गुर्जर रात में महान नदी से रेत की चोरी करवाता था और दिन में खेत की जुताई करवाता था,जबकि परिजन बार बार मना करते थे।
लेकिन ट्रेक्टर मालिक हर बार घर वालों की चोरी से मृतक युवक को बुला लेता था,परिजनों ने बताया कि ट्रेक्टर से खेत की जुताई के दौरान खेत स्वामी कोई पाठक तथा ट्रेक्टर मालिक महेंद्र गुर्जर दोनो स्थल पर मौजूद थे तथा हादसा होते ही ट्रेक्टर मालिक फरार हो गया तथा भूमि स्वामी भी स्थल से चले गए। परिजनों को हादसे के करीब दो घंटे बाद किसी ने सूचना दिया। फिलहाल कुंदवार पुलिस मामले की विवेचना कर रही है