singrauli news : सिंगरौली-ललितपुर रेलवे लाईन में प्रभावित आदिवासी मुआवजे के लिए लगा रहा आफिसों के चक्कर
कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराकर अविलंब मुआवजा दिलाये जाने की मांग
सिंगरौली। चितरंगी तहसील के झोखो गांव निवासी सवाई बैगा ने बीते दिनों जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर सिंगरौली-ललितपुर रेलवे लाईन में प्रभावित उनकी जमीन का मुआवजा दिलाये जाने हेतु आवेदन पत्र सौंपा है।
पीड़ित सवाल बैगा ने बताया कि उनकी जमीन मकान सिंगरौली-ललितपुर रेलवे लाईन में प्रभावित हुआ है, जो कि भूमि ग्राम झोंखों पटवारी हल्का झाँखों राजस्व निरीक्षक मंण्डल चितरंगी तहसील चितरंगी जिला सिंगरौली (म.प्र.) की स्थित आराजी खसरा क्रमांक 694, 763, 338, 688 सहखाते में दर्ज अभिलेख है, जिसका प्रकरण काफी लम्बे समय से चल रहा किन्तु आज दिनांक उन्हें मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हुई है।
पीड़ित सवाल बैगा ने बताया कि कई बार उक्त प्रकरण में जांच पड़ताल की गई है, किन्तु आज दिनांक तक मुआवजा राशि लंबित है, इस कारण टीस गठित कर मौका जांच करवाया जाकर मुआवजा राशि दिलवाया जाना न्यायोचित होगा। यदि मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया तो उनके सामने बड़ी समस्या खड़ी हो जायेगी। पीड़ित ने मामले की जांच कर मुआवजा राशि दिलाये जाने की मांग की है।