WAIDHAN NEWS : नाबालिग ट्रैक्टर चालकों द्वारा रेत का अवैध परिवहन,पूर्व ननिअध्यक्ष ने वीडियो बनाकर खोली पोल

सिंगरौली। लाख दावों के बावजूद जिले में अवैध रेत का परिवहन धड़ल्ले से जारी है। बड़ी बात तो यह है कि खुलेआम रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों के चालक नाबालिग होते हैं। नाबालिग चालक होने से टै्रक्टर मालिक को फायदा यह होता है कि उसे चालक को ज्यादा पैसा नहीं देना पड़ता और नाबालिग भी पैसे व सीखने की लालच में अवैध रेत के इस धंधे के भागेदार बन रहे हैं। समाचार पत्रों, सोशल मीडिया में इस तरह की खबरे कई बार चली परन्तु प्रशासन मानने को तैयार नहीं था कि नाबालिग चालकों द्वारा अवैध रेत के टै्रक्टरों का संचालन किया जा रहा है परन्तु अब नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा ने खुद एक वीडियो बनाया है और शोसल मीडिया में डाल दिया है जिससे पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है।

 

वायरल वीडियो मे साफ देखा जा रहा है कि एक नाबालिग चालक रात के अंधेरे में अवैध रेत से लोड टै्रक्टर को लेकर कहीं जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो कोतवाली क्षेत्र के बलियरी में बनाया गया है। चालक से जब पूर्व ननि अध्यक्ष ने पूछा कि तुम्हारी उम्र कितनी है तो चालक ने बताया कि 14 साल, जब उन्होने पूछा यह टै्रक्टर किसका है तो चालक ने बताया कि यह टै्रक्टर जमुआ निवासी अरविन्द शाह का है। जिले में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं इन अवैध रेत के टै्रक्टरों द्वारा देखने को मिलती हैं। नाबालिग चालकों द्वारा संकरी गलियों से ट्रैक्टर लेकर जाने से आये दिन दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं वहीं घरों के गेट, चबूतरे गलत तरीके से वाहन चलाने के कारण नष्ट हो जाते हैं। वायरल वीडियो में पूर्व ननि अध्यक्ष ने प्रशासन से मांग किया है कि इस तरह के कृत्य पर तत्काल रोक लगाकर संबंधित लोगों पर कार्यवाही की जाये जिससे लोगों के जान माल की रक्षा हो सके।

Exit mobile version