singrauli news : मल्हार पार्क में लगा ओपेन जिम चार दिन में ही हो गया कबाड़, कमीशनखोरी की भेंट चढ़ा ओपेन जिम, बड़े भ्रष्टाचार का अंदेशा
अवनीश तिवारी नई ताकत न्यूज नेटवर्क,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 40 अंतर्गत मल्हार पार्क में कुछ सप्ताह पूर्व ओपेन जिम लगाया गया है। परन्तु उक्त ओपेन जिम में लगाये गये उपकरण लगने के कुछ दिनों बाद ही या तो टूट गये या जाम हो गये। आलम यह है कि ओपेन जिम में लगाये गये उपकरण अब पार्क में जाने वालों के किसी काम के नहीं बचे। बताया जाता है कि नगर नगम द्वारा जिस एजेंसी से उपकरणों की खरीदी की गयी है उसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है। जिस कारण घटिया उपकरणों की खरीदी की गयी है जो मात्र शो पीस बनकर रह गये हंै। पार्क में रोज मार्निंग वाक पर जाने वाले लोगों से जब इस संबंध में पूछा गया तो उनका कहना था कि कमीशनखोरी के चक्कर में जिस तरह से निगम द्वारा घटिया उपकरणों को पार्क में लगाया गया है वह एक सप्ताह भी नहीं चल सके।
singrauli news – कमीशनखोरी के चक्कर में नगर निगम द्वारा पार्क में लगाये गये घटिया उपकरण
पार्क में रोजाना जाने वालों से जब पूछा गया कि पार्क में लगे ओपेन जिम से आप संतुष्ट हैं तो राम दुलारे सोनी ने बताया कि नगर निगम द्वारा जो ओपेन जिम लगाया गया है वह एक सप्ताह भी सही से नहीं चल सका। अधिकांश उपकरण या तो टूट चुके हैं या जाम हो गये हैं। एकात उपकरण ठीक भी है तो हिल रहे हैं। वहीं विद्याधर शर्मा, सालिक राम शाह, उपेन्द्र कुमार का भी कुछ ऐसा ही कहना था। पार्क में जाने वालों ने एक सुर में कहा कि निगम द्वारा दो ही उपकरण लगाये जाते परन्तु उपकरण ऐसे होने चाहिए जो कम से कम छ: महीनें तो चले ऐसे उपकरण लगाने से क्या फायदा जो एक सप्ताह भी पार नहीं कर पा रहे हैं।