singrauli news : शर्प के काटने से पति की मौत, पत्नी गंभीर

सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के उज्जैनी गांव में घर के अंदर सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात सो रहे पति पत्नी को सर्प ने काट लिया जिसमें पति की तुरंत मौत हो गयी जबकि पत्नी गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती करायी गयी है।

हासिल जानकारी के अनुसार उज्जैनी गांव के निवासी रामसजीवन जायसवाल व पत्नी ऊषा जायसवाल रोज की तरह अपने घर में सो रहे थे इसी बीच एक जहरीले सर्प ने घर के अंदर घुसकर रामसजीवन जायसवाल के सिर पर काट लिया। तकिया के नीचे छिपे सांप ने पहले रामसजीवन को सिर पर काटा फिर उनके गले पर भी सर्प ने काट लिया। रामसजीवन जायसवाल ने सर्प काटते ही अपनी पत्नी को आवाज लगायी पत्नी जैसे ही वहां पहुंची सर्प ने ऊषा जायसवाल के हाथ पर काट लिया। सर्प के काटने से पति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पत्नी को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है। फिलहाल चिकित्सक महिला का इलाज कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि बरसात शुरू होने के साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकों में सर्प काटने की घटनाएं ज्यादातर देखी जाती है। बरसात का पानी बिल में चले जाने से सर्प अपनी बिल से बाहर निकल जाते हैं और भोजन की तलाश में लोगों की घरों में घुस जाते हैं जैसे ही उनके ऊपर लोगों के हाथ पैर पड़ जाने से वह काट लेते हैं। हर साल जिले में सर्प के काटने से दर्जनों मौते देखने को मिलती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सर्प कोबरा था जो कि बहुत ही जहरीला सांप है।

Exit mobile version