singrauli today news : दबंग ने घर में घुसकर की गाली गलौच व जान से मारने की दी धमकी , एसपी आफिस में दर्ज करायी शिकायत
सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के सासन चौकी अंतर्गत सेमरिया ग्राम में बीते दिनों विनोद कुमार पिता जियाराम शाह के पड़ोस में रहने वाले राम औतार ने उसकी खेत में गाय चले जाने की बात कहकर जमकर गाली गलौच किया तथा मारने के लिए दौड़ा जिसपर विनोद कुमार अपने घर में छिप कर अपनी जान बचायी। इस संबंध में पीड़ित ने एसपी आफिस में अपनी शिकायत दर्ज करायी है।
पीड़ित का कहना है कि राम औतार अपराधी किस्म का व्यक्ति है तथा पूर्व में भी जेल जा चुका है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी गाय राम औतार के खेत में नहीं गयी थी इसके बावजूद वह बहाना बनाकर उसके साथ मारपीट करने पर आमादा हो गया। लाठी लेकर मारने के लिए दौड़ा तो गांव के लोगों ने बीच बचाव किया और वह बच गया। पीड़ित ने बताया कि राम औतार द्वारा उसकी जमीन को अपने कब्जे मे लेकर रोड चौड़ा करा लिया गया है। आये दिन गाली गलौच उक्त व्यक्ति द्वारा किया जाता है। यदि समय रहते पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की गयी तो भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। पीड़ित विनोद कुमार शाह ने पुलिस से आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करने की गुजारिश की है।