सिंगरौली
आकाशीय बिजली ने पिता-पुत्र की जान ले ली

सिंगरौली । जिले थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलफोरी गाव में गुरूवार के अपरांन्ह 3ः30 बजे एक घर पर आकाषीय बिजली के गिरने से पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार के अपरांन्ह बारिस के साथ तेज चमक गरज शुरू हुआ इसी दौरान सिलफोरी गाव में सालीकराम साकेत के घर पर आकाषीय बिजली गिरी।
जिसमें सालीकराम साकेत पिता यदुनाथ साकेत उम्र 60 वर्ष एवं नीरज कुमार साकेत पिता सालीकराम साकेत उम्र 17 वर्ष निवासी सिलफोरी की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बारिस के दौरान पिता पुत्र घर के अंदर चबूतरे पर बैठ बारिस का आनंद ले रहे थे। कि आकाषीय बिजली ने पिता पुत्र की जान ले ली। इस घटना से उक्त गाव में मातम पसर गया।