27 हजार हीरों से बनाई बाला साहेब ठाकरे की तस्वीर

0

मुंबई. शिवसेना यूबीटी प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनके 64वें जन्मदिन पर शिवसैनिकों ने बालासाहेब ठाकरे की एक अनूठी तस्वीर भेंट की। इस तस्वीर को 27 हजार चमकीले डायमंड की मदद से तैयार किया गया है। इस चित्र को छह महीने में तैयार किया गया है। शिवसैनिकों ने यह पोट्रेट बाल ठाकरे स्मारक के लिए बनाया है।

 

शिवसेना प्रवक्ता हर्षल प्रधान ने बताया कि इस चित्र को मशहूर कलाकार शैलेश आचरेकर ने तैयार किया था। बाला साहेब खुद भी कला प्रेमी थे। आचरेकर ने बताया कि जब उन्होंने यह चित्र उद्धव ठाकरे को भेंट किया तो वह चकित रह गए थे। उद्धव ठाकरे ने कहा, ये बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। शैलेश आचरेकर ने इससे पहले रतन टाटा का भी ऐसा ही चित्र बनाया था।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.