SINGRAULI NEWS : जनता की समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान कर रहे हैं देवसर विधायक,परसौना के पास रोज लगती है चौपाल, समस्याओं का हो रहा त्वरित समाधान

0

जनता की समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान कर रहे हैं देवसर विधायक

परसौना के पास रोज लगती है चौपाल, समस्याओं का हो रहा त्वरित समाधान

अवनीश तिवारी गरौली। विधानसभा देवसर के विधायक राजेन्द्र मेश्राम जनता तक अपनी पहुंच बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जनता की समस्याओं को अपना मानते हुये देवसर विधायक रोजाना परसौना के पास अपनी आफिस में जनचौपाल लगाते हैं जहां क्षेत्र की जनता अपनी समस्याएं लेकर रोजाना पहुंचती है। जनता की समस्याओं को सुनकर उसका हरसंभव समाधान देवसर विधायक द्वारा निकाला जा रहा है।

बताया जाता है कि विधायक निर्वाचित होने के बाद से हजारों लोगों की समस्याओं का समाधान देवसर विधायक द्वारा किया गया है। देवसर विधानसभा की जनता विधायक के इस नवाचार से काफी संतुष्ट नजर आ रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.