सिंगरौली न्यूज़ कई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को निकाला गया बोरबेल से बाहर

सिंगरौली। मध्य प्रदेश सरकार की लाख समझाइश और चेतावनी के बाद भी बोरवेल के हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन बच्चे इन खुले बोरवेल का शिकार बनते हैं. सोमवार के प्रदेश के सिंगरौली में एक मासूम बच्ची 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ, बच्ची अपने पिता के साथ खेत पर खेल रही थी. वह खेलते-खेलते खुले पड़े बोरवेल में गिर गई. इस घटना के बाद परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है. कई घंटे बाद बच्ची को बोरबेल से नीलाका गया है ,तत्काल अस्पताल ले जाया गया है ,अभी क्या हालात कुछ कहा नहीं जा सकता है

Exit mobile version