singrauli news : हाईवा की टक्कर से बाईक सवार दो युवको की दर्दनांक मौत

सिंगरौली। बरगवा थाना क्षेत्र के एनएच 39 सीधी सिंगरौली निर्माणाधीन फोरलेन के भलुगढ़ में एक बेलगाम हाईवा वाहन ने ठोकर मार दिया जहा मोटर सायकल सवार दो युवको की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मी एवं कसर राहत बचाव कार्य में शामिल होने जा रही थी। विन्ध्यनगर टीआई अर्चन द्विवेदी घटना स्थल पहुच दोनो युवको के शव को घायल अवस्था में उपचार के लिए रवाना किया। लेकिन अस्पताल पहुचते पहुचते दोनो की मौत हो गई।

 

जानकारी के अनुसार कसर में एक खुले बोरवेल में तीन वर्षीय मासूम बच्ची के गिरने की जानकारी मिलने के बाद विंध्यनगर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी कसर जा रही थी रास्ते मं भलुगढ़ में सड़क दुर्घटना के बाद लगे जाम को हटवाने के बाद घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को देते हुए शव का शिनाख्त कराया गया। जहा मोटर सायकल सवार सरई थाना ओड़ी गाव निवासी राम सेवक यादव उम्र 22 वर्ष निवासी गोरबी की पहचान की गई है। इस घटना की सूचना मृतक के परिजनो को पुलिस के द्वारा देदी गई है।

पुलिस के अनुसार हाईवा क्रमांक एमपी 66 एच 2489 के विपरीत दिशा से आ रही बाईक क्रमांक एमपी 66जेड ए 7182 चपेट में आ गई। बाईक को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले जाने के बाद हाईवा को खड़ा कर मौके से चालक फरार हो गया। बाईक पर सवार दो लोगो गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा थ कि रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस हाईवा वाहन को अपने कब्जे में लेते हुये चालक के तलाष में जुट गई है।

Exit mobile version