SINGRAULI NEWS : नामांतरण के निराकरण में सिंगरौली जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर

वटनवरा में जिला 5 वे स्थान पर,कलेक्टर ने राजस्व अभियान में लगे हुये अधिकारी कर्मचारियों को दी बधाई

0

सिंगरौली-प्रदेश सरकार के मंशानुसार आम नागरिको की राजस्व से संबंधित प्रकरणो का शत प्रतिशत निराकरण किये जाने के लिए राजस्व महाअभियान चलाया जाकर लंबित सीमांकन, नामातरण, बटनवारा, केवईसी,नक्शा तरमीम के प्रकरणो का निराकरण किया जा रहा है। यह अभियान 31 अगस्त 2024 तक चलाया जाकर लंबित प्रकरणो का निराकरण किया जायेगा।

18 जुलाई से चलायें जा रहे राजस्व अभियान के प्रगति की 2 अगस्त तक की रैकिग में सिंगरौली जिला नामातरण के लंबित प्रकरणो के निराकरण शत प्रतिशत कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। वही वटनवारा के प्रकरणो के निराकरण में प्रदेश में 5 वा स्थान पर है। नामातरण के प्रकरणो का शत प्रतिशत निराकरण किये जाने पर कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने प्रशंन्नता जाहिर करते हुये राजस्व महाअभियान में लगे हुये सभी उपखण्ड अधिकारियो, तहसीलदारो, नायब तहसीलदारो, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारियों के साथ साथ इस अभियान में लगे हुये अन्य विभाग के पंचायत एवं ग्रामीण विकास के लगे हुये अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देते हुये निर्देश दिये है कि जिस तरह से नामातरण के प्रकरणो का निराकरण किया गया है। उसी तरह महाअभियान के दौरान वटनवारा, नक्शा तरमीम, समंग्र ई केवाईसी सहित महाअभियान में अंकित सभी विंदुओ का पालन करते हुये लंबित प्रकरणो का शत प्रतिशत निराकरण कर जिले को प्रदेश में अव्वल लाये।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.