सिंगरौली

सिंगरौली न्यूज़ : पत्नी की पत्थर, ईट से पीट कर हत्या करने वाले पति को मोरवा पुलिस ने 48 घंटे के अंदर झिंगुरदा के जंगल से घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

सिंगरौली 1 अगस्त की सुबह करीब 2 बजे थाना मोरवा में सूचना मिली कि पंजरेह बस्ती में एक महिला को उसका पति मारकर फरार हो गया है, सिर पर काफी चोट है। जिस पर मोरवा पुलिस द्वारा घायल महिला को तत्काल अस्पताल मोरवा में भर्ती कराकर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। महिला की हालत खराब होने पर उसे ट्रामा सेंटर बैढ़न रेफर किया गया जहां घायल ज्ञानमती कोल उम्र 26 वर्ष की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिस पर थाना मोरवा में पूर्व से पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 593/24 धारा 296 115 351 (2) में 103 (1) बीएनएस का इजाफा कर फरार पति की पता तलाश की जाने लगी।

पुलिस अधीक्षक महोदया के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी के घर के पीछे घने जंगलों में आरोपी के होने की सूचना पर घनी सर्चिग की जाने लगी आरोपी इतना शातिर था कि पकड़ने के डर से मोबाइल भी घर पर छोड़कर भागा था अंतत: पुलिस टीम द्वारा घनी झाड़ियां जंगलों से आरोपी पति को कड़ी मशक्कत कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी अनुज कुमार उर्फ पारस कोल पित चंद्र भूषण कोल उम्र 28 वर्ष निवासी खनहना हाल पंजरेह से पूछताछ करने पर पत्नी के चरित्र पर शंका करने और बिना बताए छुपा कर मोबाइल रखने के कारण पत्नी की हत्या करना बताया आरोपी से हत्या में प्रयुक्त हथियार जप्त कर न्यायालय पेश किया गया है

उपरोक्त कार्रवाई मे उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र पटेल, राम नरेश शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक डीएन. सिंह, संजीत सिंह, प्रवीण मरावी प्रधान आरक्षक संजय सिंह, अजीत सिंह, सुबोध सिंह, त्रिभुवन मिश्रा, आरक्षक ऋषि सिंह सुरेश परस्ते, नीरज यादव शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button