singrauli news : राष्ट्रीय राजमार्ग 39 सीधी सिंगरौली का आवागमन ठप, गोपद नदी ऊफान पर

राष्ट्रीय राजमार्ग 39 सीधी सिंगरौली का आवागमन ठप, गोपद नदी ऊफान पर

सिंगरौली : सीधी -सिंगरौली के मध्य स्थित nh39 राष्ट्रीय राजमार्ग के गोपद नदी के उफान पर आने से आवागमन विगत 8 घंटे से बंद कर दिया गया है। मौके पर पुलिस तैनात है। गौरतलब है कि जिले में लगातार 24 घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश से नदी नाले ऊफान पर आ गए हैं। हालांकि रविवार की अलग सुबह से बारिश थम गया लेकिन आसमान में बादल मड़रा रहे हैं।

वही सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के मध्य स्थित गोपद नदी उफान पर है जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार गोपद नदी शनिवार एवं रविवार की रात खतरे के निशान से करीब 2 फीट ऊपर पानी पुलिया के ऊपर से चल रहा था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने वेरी केट लगाकर आवागमन बंद कर दिया है। जिसके कारण सैकड़ो वाहन व मुसाफिर फस गये है।

Exit mobile version