सिंगरौली न्यूज़ : लाठियों से पीट-पीट कर वृद्ध की निर्मम हत्या,टी आई ने कहा …..

0

आम रास्ता को लेकर चल रहा था विवाद, गढ़वा थाना क्षेत्र के तरकहरिया गांव की घटना

सिंगरौली न्यूज़ :गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम तरकहरिया में आम रास्ता को लेकर दो लोगों में जमकर विवाद हुआ। जहां गांव और परिवार के ही आरोपी छोटेलाल बैगा ने सूरजलाल बैगा लाठियों से पीट-पीट कर मौत की नींद सुला दिया है। यह घटना आज दिन शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे की है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तरकहरिया में सूरजलाल बैगा पिता तनकू लाल बैगा उम्र 60 वर्ष एवं छोटेलाल बैगा उर्फ छोटन के बीच आम रास्ता के निकास को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था।

आज दिन शुक्रवार की करीब शाम 4 बजे आम रास्ता को अवरूद्ध किये जाने को लेकर सूरजलाल एवं छोटेलाल के बीच विवाद बढ़ गया। जहां शराब के नशे में दोनों के बीच गाली गलौज एवं मारपीट शुरू हो गई और देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी छोटेलाल ने सूरज पर लाठियों से प्रहार कर मौत की नींद सुला दिया। जहां घटना स्थल पर ही सूरजलाल बैगा की मौत हो गई। इधर घटना की खबर मिलते ही मौके घटना स्थल पर टीआई अनिल पटेल हमराह के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये आरोपी की तलाश में जुट गई।

भांजे ने मामा को पीट-पीट कर मार डाला

पुलिस के अनुसार आरोपी और मृतक के बीच मामा-भांजा का रिश्ता है। आरोपी छोटेलाल अपने चचेरे मामा मृतक सूरज से सड़क निकालने के लिए जमीन मांग रहा था । किन्तु मृतक जमीन देने के लिए रजामंद नही हो रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था। आज शाम के वक्त दोनों शराब के नशे में थे और इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और आरोपी ने लाठियों से जमकर हमला कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई।

इनका कहना
तरकहरिया गांव में आम रास्ता को लेकर विवाद हुआ। जिसमें एक आरोपी छोटेलाल बैगा ने सूरजलाल बैगा को लाठियों से हमला कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। वही पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
अनिल पटेल
टीआई, थाना गढ़वा

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.