singrauli news : बिना मौमस पेड़ में लगे आम के फल
सिंगरौली : कुदरत की करिश्मा ही है, जो बरसात के मौसम में आम के पेड़ में बौर और फल लग रहे हैं। चितरंगी तहसील के बड़कुड़ गांव में आम के पेड़ में फल लगा देख लोग अचंभित हैं। आस-पास के गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों की माने तो गर्मी के मौसम में पेड़ में फल लगे थे, जिस तोड़ लिया गया। दो माह व्यतीत होने के बाद पेड़ में फिर से फल गए। इतना ही नहीं पेड़ में बौर के आने और फलों के लगने का सिलसिला अब भी जारी है। पेड़ गांव के श्यामभुअन देव पाण्डेय का है। बताया कि 10 जुलाई को बौर आना शुरू हुआ था।