singrauli news : डीपीओ की अचानक टूटी नींद वन स्टाफ सेन्टर का मामला

डीपीओ की अचानक टूटी नींद वन स्टाफ सेन्टर का मामला

एक सप्ताह से एनजीओ की कर दी है छुट्टी

सिंगरौली : वन स्टाफ सेन्टर बैढ़न में एनजीओ की छुट्टी किये जाने की बाद डीपीओ आईसीडीएस गहरी निंद्रा में थे। नवभारत ने 13 अगस्त को वन स्टाफ सेन्टर सखी के एनजीओ की छुट्टी के खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। तब डीपीओ की अचानक नींद खुली गौरतलब है कि वन स्टाफ सेन्टर बैढ़न में कार्यरत एनजीओ की डीपीओ आईसीडीएस राजेश राम गुप्ता ने 3 अगस्त को अनुबन्ध समाप्त कर दिया।

 

तब से वन स्टाफ सेन्टर में घरेलू हिंसा पीड़ित महिला एवं बालिकाएं की काउन्सलिंग नही हो पा रही थी। नवभारत ने जब खबर प्रकाशित किया। तब डीपीओ की नींद टूटी और उन्होंने एनजीओ से अनुरोध प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए 27 अगस्त तक वक्त दिया है। सवाल उठ रहा है कि इस संवेदशील मुद्दे को डीपीओ ने गंभीरता से क्यो नही लिया और यदि नवभारत डीपीओ को जगाने का कार्य न करता तो शायद अभी मामला लटका रहता। अब सवाल उठ रहा है कि एक के बाद एक व्यापक खेला करने वाले डीपीओ पर कार्रवाई होगी?

Exit mobile version