सिंगरौली न्यूज़ : बहाव में फसी जिप खुद कर बचाई जान ,NCL की घटना

सिंगरौली. एनसीएल दुद्धीचुआ कोयला खदान में तेज बहाव के चलते सोमवार दोपहर शिट इंचार्ज की बोलेरो फंस गई। इसके बाद अधिकारी संग उनके साथ मौजूद लोगों ने कूदकर किसी तरह जान बचाया। घटना का वीडियो सामने आने पर लोग स्तब्ध रह गए। सोमवार दोपहर अचानक क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि एक घंटे में करीब 60 से 70 एमएम बारिश दर्ज की गई। दुद्धीचुआ के शिट इंचार्ज पीएन सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ खदान क्षेत्र में मशीनों व कार्यस्थल के निरीक्षण के लिए निकले थे।
लौटते वक्त सड़क पर बरसाती पानी संग पत्थर का टुकड़ा आ गया और उनकी बोलेरो तेज बहाव में फंस गई। पानी का बढ़ता दबाव बोलेरो को उलट दिशा में ढकेलने लगा तो सवार शिट इंचार्ज समेत सभी घबरा गए लेकिन सूझबूझ नहीं खोया और बहाव के बीच बोलेरो छोड़ कूद गए। इसी दौरान पानी के दबाव से बोलेरो बह गई और सवार बच गए। घटना का वीडियो सामने आने के बाद देखने वाला हर कोई हिल गया। सोमवार हुई तेज बारिश के चलते एनसीएल की खड़िया कोयला खदान में सड़क बह जाने की सूचना है। कई अन्य खदानों में भी अचानक हुई बारिश के चलते स्थिति असामान्य हुई। एनसीएल के प्रवक्ता राम विजय सिंह ने बताया कि मानसून के दृष्टिगत खदानों में कई इंतजाम पिछले सालों में हुई बारिश के रिकॉर्ड का आकलन कर किया जाता है लेकिन उमीद से काफी अधिक बारिश की वजह से कुछ अप्रत्याशित स्थिति निर्मित हुई।