SINGRAULI NEWS : सड़क में भरा लबालब पानी,रहवासी परेशान

0

सड़क में भरा लबालब पानी,रहवासी परेशान

14 एवं 15 के वार्डर में सरई-झुरई मुख्य सड़क से 500 मीटर दूर घोघरा से नौढ़िया मार्ग मेें 10 दिनों से भरा पानी

सरई :स्थानीय नगर परिषद में विकास कार्य केवल कागजों तक ही सीमित है। आपको बता दे की जब से बरसात का मौसम आया है लगातार बारिश हो रही है। तब से नगर परिषद की पोल खुल रही है। विगत कुछ दिन पहले सड़क की समस्या आई थी। जिसमें पहली बारिश में ही बह गई है। जिससे स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी समस्या होती है।
आलम यह है कि वार्ड क्र. 14 व 15 के वार्डर में सरई-झुरई मुख्य सड़क से 500 मीटर दूर घोघरा से नौढ़िया मार्ग में आज 10 दिनों से बीच सड़क पर पानी भरा हुआ है। जिसमें नाली न होने के कारण पानी कही नही निकल पा रहा है। जब की नगर परिषद में नाली खोदने के लिए जेसीबी मशीन भी लगी हुई है। फिर भी आज तक उस भरे हुए पानी को निकालने में नगर परिषद की कोई दिलचस्पी नजर नहीं आ रही है। जब की उस जगह पर स्कूली बच्चे कई बार गिर चुके हंै। लोगों का आना जाना भी हुआ मुश्किल।
इनका कहना
हम लोग जेसीबी के माध्यम से वहां पहुंच कर निकलवाना चाहा। लेकिन कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा हस्तक्षेप करने के वजह से पानी निकासी नहीं हो पाया। लेकिल 14 अगस्त को हर हाल में वहां का पानी निकासी करवा देंगे। जिससे सुचारू रूप से आवागवान हो सके।
प्रेम सिंह भाटी
पार्षद वार्ड क्र.14, न.प.सरई

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.