singrauli news : सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच के नेतृत्व में होनी है विस्थापितों की बैठक
विस्थापितों से चर्चा पर बुलाने का वादा कर तिथि तय करना भूल गया एनसीएल
सिंगरौली. कोयला खनन के लिए मोरवा शहर के विस्थापन संबंधित मांगों पर चर्चा के लिए कोयला कंपनी ने जल्द बैठक बुलाने का आश्वासन तो दिया, लेकिन बैठक की तिथि अभी तक तय नहीं हो सकी है। जबकि आश्वासन मिले एक सप्ताह का समय व्यतीत होने वाला है। विस्थापन से प्रभावित रहवासियों की ओर से पुनर्स्थापना व उचित मुआवजा सहित अन्य 24 सूत्रीय मांगों को पूरी करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। रहवासियों के रोष को देखते हुए अगुवाई कर रहे पुनर्स्थापना मंच के पदाधिकारियों से एनसीएल ने पिछले सप्ताह वादा किया है कि जल्द ही चर्चा के लिए बैठक बुलाई जाएगी, लेकिन अभी तक बैठक की तिथि तय नहीं हो सकी है। इधर एनसीएल विस्थापन संबंधित कार्य तेजी के साथ पूरा कर रहा है। मंच के सदस्य सुरेश गिरि के मुताबिक पिछले रविवार को ही बैठक बुलाए जाने की उम्मीद थी, लेकिन अब तक कोई सूचना नहीं है।
ये है प्रमुख पांच मांग
विस्थापितों को नगर निगम शहर क्षेत्र में बसाया जाए।
विस्थापित किसे माना जा रहा है स्पष्ट किया जाए।
पुनर्वास कॉलोनी प्लाट नहीं लेने पर पैकेज दिया जाए।
प्लाट की बदले निर्धारित कीमत में बढ़ोतरी की जाए।
भूमि व संपत्ति का मूल्यांकन उचित दर व नियम से हो।