singrauli ncl news : एनसीएल के अधिकारियों व सप्लायन के आवास और ठिकानों पर सीबीआई का छापा, जांच जारी

CBI raids residences and locations of NCL officials and supplies, investigation underway

0

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (सीबीआई) जबलपुर टीम ने आज रविवार सुबह कोल इंडिया की अनुशांगिक कंपनी एनसीएल के अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। सूत्रों की माने तो एनसीएल सीएमडी के यहां से कुछ जानकारियां भेजे जाने की बात के सामने आने के बाद सीबीआई की टीम सिंगरौली पहुंची है।

singrauli
मिली जानकारी अनुसार, आज रविवार सुबह से जबलपुर सीबीआई की टीम द्वारा एनसीएल के अधिकारियों समेत ठेकेदार के यहां छापेमार कार्यवाही की जा रही है। खबर है कि सीबीआई टीम ने एनसीएल सीएमडी बी साईराम के पीए सूबेदार ओझा के आवास एवं ऑफिस समेत सुरक्षा विभाग में पदस्थ बी के सिंह यहां छापा मारा है।
इसके अलावा जयंत स्थित सप्लायर रवि सिंह के यहां भी सीबीआई की छापे की खबर सामने आई है। फिलहाल इन तीनों जगह पर सीबीआई की टीम के अधिकारी छानबीन में जुटे हैं। संभावना है कि जल्द टीम कोई बड़ा खुलासा कर सकती है। अचानक रविवार सुबह यू सीबीआई की टीम के पहुंचने से सिंगरौली में फिर हलचल बढ़ गई है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.