singrauli news : रक्षाबंधन के त्यौहार पर भद्रा का साया, दोपहर बाद बांधी जायेगी राखी
सिंगरौली। देशभर में सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जायेगा। इस बार सुबह से ही भद्रा का साया रहेगा। भद्रा में राखी बांधना वर्जित है। इसलिए दोपहर बाद रक्षाबंधन मनाना शुभ रहेगा। ज्योर्तिविदों के मुताबिक भद्रा समाप्त होने के बाद बहने राखी बांधें। इधर शनिवार को बाजार रक्षा बंधन पर्व के मद्देनजर जगमग रहे। राखी, मिठाई व उपहार के दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ पहुंची। पं. संतोष शुक्ला के मुताबिक इस बार रक्षा बंधन का पर्व 19 अगस्त को पड़ रहा है। भद्रा सुबह 5 बजकर 52 मिनट से शुरू हो जाएगा और दोपहर एक बजकर 32 मिनट तक रहेगा। इसलिए बहनों को राखी दोपहर एक बजकर 32 मिनट के बाद ही बांधना चाहिए। बताया कि रक्षा बंधन का मुहूर्त दोपहर डेढ़ बजे के बाद से शुरू होकर रात 9 बजकर 7 मिनट तक रहेगा।singrauli news
रक्षाबंधन का पर्व पूर्णिमा तिथि में मनाया जाता है। ज्योर्तिविदों के मुताबिक इस बार पूर्णिमा तिथि 18 अगस्त को सुबह 2.21 बजे से शुरू होकर अगले दिन यानी 19 अगस्त को पूरे दिन रहेगा। रक्षाबंधन के इस दिन कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ रवियोग और शोभन योग भी बन रहा है। इसके अलावा सावन महीने का आखिरी सोमवार भी इसी दिन पड़ रहा है। यह अद्भुत संयोग है।singrauli news