singrauli news : नाली साफ कर मलबा उठाना भूला निगम, रहवासी परेशान

0

विंध्यनगर में संडे मार्केट का हाल
नाली साफ कर मलबा उठाना भूला निगम, रहवासी परेशान

सिंगरौली. स्मार्ट सिटी वैढ़न में सफाई व्यवस्था बदहाल है। विंध्यनगर स्थित संडे मार्केट में निगम के सफाई कर्मियों ने नाली की सफाई तो कर दी लेकिन मलबा नहीं उठाया। नतीजा एक ओर जहां नाली के पास रखा मलबा दोबारा नाली में जा रहा है, वहीं दूसरी ओर लोगों को आने-जाने में समस्या हो रही है। दुर्गंध से लोगों को बुरा हाल है सो अलग।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.