singrauli news : गन्नई गांव में मृतक के परिजनों से मिले डीआईजी, दी सांत्वना,घटना में शामिल सभी आरोपियों को मिलेगी कडी सजा: डीआईजी
घटना में शामिल सभी आरोपियों को मिलेगी कडी सजा: डीआईजी
गन्नई गांव में मृतक के परिजनों से मिले डीआईजी, दी सांत्वना
सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र के गन्नई गांव में विगत दिवस इन्द्रपाल अगरिया पिता रामलाल अगरिया की मृत्यु हो गई थी। रीवा संभाग के डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया डीआईजी ने मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी दी । डीआईजी ने कहा की घटना में जो भी व्यक्ति शामिल हैं उन्हें पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजेगी सभी आरोपियों को सजा दी जायेगी । कथित आरोपियों को बंदी बनाने एवं बंदी बनबाने में सूचना या सहयोग करेगा उसे 10,000/- रूपये का इनाम दिया जायेगा। उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा ।
इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा , जिला खनिज अधिकारी ए.के. राय , एसडीओपी राहुल श्याम , नायब तहसीलदार अमित मिश्रा , सहायक खनिज अधिकारी डॉ. विद्याकांत तिवारी सहित राजस्व एवं पुलिस का अमला उपस्थित रहा ।
इस दुखद घटी मे आदिवासी परिवारों के साथ खडी है प्रदेश सरकार : कलेक्टर
सिंगरौली। विगत दिवस ग्राम गन्नई तहसील सरई में इन्द्रपाल अगरिया पिता रामलाल अगरिया के घर पहुॅचकर कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला ने परिजनो को दिया सात्वना एवं कहा कि इस दुखद घडी में आदिवासी परिवारों के साथ प्रदेश सरकार खडी है। माननीय मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने इस घटना को दुख व्यक्त करते हुए निर्देश दिये है कि आदिवासी परिवारों से मिलकर हर संभव मदद करें। कलेकटर ने मृतक के पिता एवं माता बच्चों के साथ मिलकर उनका साहस बढ़ाया एवं भरोसा दिया कि जिला प्रशासन आपके साथ है किसी से डरने या भय करने की जरूरत नहीं है वहीं 8,25 ,000/- रूपये की आर्थिक सहायता राशि के स्वीकृति के संबंध में अवगत कराया ।