बोदारी के कुआं में मिला मृत बाघ
बोदारी के कुआं में मिला मृत बाघ
मझौली :संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र के कोर जोन के बाहर ग्राम बोदारी के एक कुएं में आज अपरान्ह एक मृत बाघ मिला। सूचना मिलने पर संजय टाईगर रिजर्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत बाघ को कुएं से बाहर निकाला। बाघ के मौत के कारणों को जानने के लिये संजय टाईगर रिजर्व की टीम उसके शव को अपने साथ पोस्टमार्ट कराने के लिये ले गई।
ग्रामीणों ने बताया कि जनपद पंचायत मझौली का बोदारी ग्राम जंगल के समीप स्थित है, इस वजह से यह कयास लगाये जा रहे हैं कि रात में बाघ विचरण करते हुये यहां पहुंचा और कुएं में जा गिरा।