SINGRAULI NEWS : एनसीएल निगाही में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत,5 पर मामला दर्ज
एनसीएल निगाही में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
उचित मुआवजा को लेकर जमकर हुआ बवाल, समझौते के बाद गुरूवार शाम हुआ धरना समाप्त
सिंगरौली। नवानगर थाना क्षेत्र के एनसीएल निगाही खदान में बीती रात लगभग 10: 00 बजे कपिल प्रताप सिंह पिता जगत नारायण सिंह नामक व्यक्ति संविदा कंपनी बीईएमएल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत था जो अपने कार्य स्थल पर जा रहा था जहां माइंस के अंदर टर्निंग लेते समय एक ट्रक ब्रेकडाउन खड़ा हुआ था और उसी के सामने से एक दूसरा वाहन आ रहा था जिसकी लाइट बाइक सवार के आंखों में पड़ने के कारण ब्रेकडाउन खड़ी ट्रक नहीं दिखी और ट्रक के पीछे जाकर टकरा गया और युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाने के दौरान रास्तें में ही उसकी मौत हो गयी।
युवक की मौत के बाद परिजनों ने एनसीएल निगाही बैरियर के समीप हंगामा कर दिया और उचित मुआवजा की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। परिजनों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों ने ढाई से 3 घंटे तक सड़क दुर्घटना की सुध नहीं ली जिसके कारण मृतक वहीं पड़ा रह गया और करीबन ढ़ाई से 3 घंटे बाद जब एंबुलेंस को बुलाया गया तो एंबुलेंस को परमिशन ना मिलने के कारण बैरियर पर रोक दिया गया और समय से एंबुलेंस अस्पताल न पहुंचने से कपिल सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई। इस बात की जानकारी परिजनों को जैसे ही लगी तो परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
परिजनों का यह भी आरोप है कि हादसा माइंस के अंदर हुआ है लेकिन घटना को माइंस के बाहर दिखाया जा रहा है क्योंकि जिस जगह हादसा हुआ है वहां से मोटरसाइकिल को हटाकर घटनास्थल से दो ढाई किलोमीटर दूर माइंस के बाहर फेंक दिया गया है। जानकारी लगते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और परिजनों को समझाईस दी जाने लगी। घटना बुधवार रात दस बजे हुयी और परिजन रात एक बजे धरने पर बैठे। धरना तथा समझाईस लगातार चलता रहा जो गुरूवार शाम चार बजे समझौते के बाद समाप्त हुआ।
एनसीएल प्रबंधन तथा मृतक परिजनों के बीच जो समझौता हुआ उसमें कहा गया कि मृतक को तत्काल एक लाख रूपये दिये गये तथा शेष चार लाख रूपये बाद में दिये जायेंगे। मौखिक आश्वासन दिया गया कि मृतक की पत्नी को अस्थायी नौकरी, बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी और जो कम्पनसेशन आगे बनेगा उसको कंपनी द्वारा दिया जायेगा। इस बात पर परिजनों ने धरने को समाप्त किया। इस पूरे मामले में सेफ्टी इंचार्ज, माइंस इंचार्ज, सिक्योरिटी इंचार्ज तथा निगही परियोजना के अधिकारी तरूण कुमार और शाही के ऊपर लापरवाही सहित विभिन्न धाराओं में मामला नवानगर थाने में दर्ज किया गया।