सिंगरौली

SINGRAULI NEWS : भारी मात्रा में नकली नोटों के साथ आरोपी गिरफ्तार

38,400 रुपये के नकली नोट सहित पिं्रटर, नकली नोट छापने की सामग्री हुयी जप्त

सिंगरौली। विन्ध्यनगर पुलिस ने नकली नोट छापकर बाजार में चलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ३८४०० रूपये के नकली नोट तथा प्रिंटर व नकली नोट छापने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जप्त की गयी है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले की जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने बताया कि विगत कुछ दिनों से थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना दिवेदी को इस बात की खबर मिल रही थी की क्षेत्र में एक व्यक्ति नकली नोटों को खपाने का प्रयास कर रहा है।

जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाकर एक टीम सिविल ड्रेस में बाजार में तैनात की गई थी, जो इस बात की पतासाजी में गंभीरता से लगी हुई थी, जिस पर आज दिनांक 12-09-2024 को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ढोंटी गांव में नकली नोटों की खेप पहुचाने आने वाला है, सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा एक टीम उप निरीक्षक संदीप नामदेव के साथ ढोंटी गांव में भेजी गई, जहां संदेही के मिलने पर मौके पर ही पूछताछ की गई व तलासी ली गई, तो उसके पास 100 एवं 200 रुपये के नकली नोट मिले जिस संबंध में आरोपी से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम चिन्टू उर्फ दिनेश साकेत पिता अयोध्या साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी बनौली (खुटार) थाना बैढ़न का रहने वाला बताया तथा घर पर ही उक्त नकली नोटों को प्रिन्टर से प्रिन्ट कर बाजार में खपाने की बात बताया, जो आरोपी के बताये मुताबिक उसके घर बनौली से कलर प्रिंटर, लैपटाप, कागज एवं नोट तैयार करने में काम आने वाले उपकरणों को जप्त किया गया।

आरोपी के घर से 500 के 4, 100 के 110, 200 के 127 नकली नोट बरामद किये गये हैं, जिन्हें आरोपी नकली के रूप में बाजार में चलाने के फिराक में था, आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा 50 रुपये के नकली नोट भी तैयार किये गये थे, जिसे वह छोटे दुकानदारों को देकर सामान ले लेता था, चूंकि नोट कम मूल्य वर्ग के थे, इसलिये दुकानदार भी ज्यादा चेक नहीं करते थे। आरोपी से जप्त नकली नोट पर थाना विन्ध्यनगर में अपराध धारा 180, 181, 182 बीएनएस के तहत कार्यवाही कर आरोपी से यह जानकारी ली जा रही है कि उक्त मामले में उसके द्वारा कितने रुपये की नोट प्रिंट किये गये और उसे कहां कहां खपाया गया ।

यूट्यूब पर वीडियो देख आरोपी ने बनाये नकली नोट

आरोपी चिन्टू उर्फ दिनेश के द्वारा पुलिस का बताया गया कि उसके द्वारा यूट्यूब में नकली नोट तैयार करने का वीडियो देखा था, उसी वीडियो को लगातार कई बार देखते रहने से आरोपी के दिमाग में नकली नोट तैयार करने का आइडिया मिला और इसी के लिये उसने सबसे पहले रंगीन प्रिंटर खरीदा था।

कार्यवाही में ऐ रहे शामिल

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, पी.एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर के निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अर्चना दिवेदी द्वारा संपन्न की गयी। कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवदी, उनि.संदीप नामदेव, शीतला यादव, सुधाकर सिंह चौकी प्रभारी खुटार, सउनि.सुनील दुबे, प्र.आर.पंकज सिंह, हेमराज पटेल, नितिन गौतम, रामनिरंजन वैश्य, चौकी खुटार से प्र.आर.राय सिंह, कुलदीप शर्मा, आर.प्रदीप सिंह व गौरव यादव, म.आर.रानू सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button