सिंगरौली

SINGRAULI NEWS ; ईद मिलादुन्नबी का जलसा आज, जुलूस सोमवार 16 सितंबर को

महापर्व ईद मिलादुन्नबी की जारी है व्यापक तैयारियां, घरों , दुकानों , मोहल्ले को युवाओं ने सजाया

SINGRAULI NEWS । इस्लाम धर्म के सबसे बड़े महापर्व ईद मिलादुन्नबी को लेकर दुनिया के कोने कोने में एहतमाम किया जा रहा है।  जगह जगह जलसे और जुलूस निकाले जाएंगे , शहर से लेकर गांव तक दिवानये नबी अपने आका की आमद का जश्न मनाएंगे ,जिसकी व्यापक तैयारी जारी है ।

तत्सम्बन्ध में शकील अहमद सिद्दीकी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी महापर्व ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बहुत ही अक़ीदतो मोहब्बत के साथ मनाया जाएगा , आज रविवार की रात बाद नमाज़े ईशा जामा मस्जिद अहले सुन्नत कैम्प्स में जलसा होगा , जिसमें शहरे काज़ी हज़रत मौलाना मंजूर अहमद साहब , नायब इमाम हज़रत मौलाना हाफिजो कारी मुश्ताक अहमद साहब , हज़रत मौलाना साजिद हुसैन साहब , हज़रत मौलाना गुलाम मुरसलीन साहब की तकरीर होगी।  स्थानीय युवा नात शरीफ पेश करेंगे ।

अगले दिन सोमवार 16 सितंबर को सुबह बाद नमाज़े फ़ज्र 7 बजे से जामा मस्जिद अहले सुन्नत कैम्प्स से जुलूस निकलेगा जो शहर की तमाम गलियों से गुजरता हुआ अंत में फिर जामा मस्जिद कैम्प्स वापस पहुंचकर जलसे में तब्दील होगा।  नात शरीफ , तकरीर के बाद सलातो सलाम पेश किया जाएगा उसके बाद शीरनी बांटी जाएगी ।

सोमवार को जगह जगह लंगर का भी वितरण होगा , दोपहर बाद नमाज़े जोहर वाहन जुलूस भी निकलेगा जो शाम तक वापस मस्जिद लौटेगा । महापर्व ईद मिलादुन्नबी को लेकर शहर से लेकर गांव अपने अपने तरीके से मोहल्लों को सजाया गया है । तैयारियां अंतिम चरण में है । जामा मस्जिद अहले सुन्नत अंजुमन कमेटी के सदर मिनाज खान ने सभी भाईयों से अपील किया है कि निर्धारित समय पर पहुंच कर जलसा जुलूस में शिरकत करें । अंजुमन कमेटी के सचिव मुजीब खान , कैशियर मोहम्मद हदीश खान ने भी अपील किया कि वक्त का पूरा ख़्याल रखें , साथ ही छोटे बच्चो की विशेष निगरानी करें । उधर मदीना मस्जिद मिल्लत कॉलोनी के संरक्षक और मध्यप्रदेश हज कमेटी के मेंम्बर जम्मू बेग ने भी कहा कि मदीना मस्जिद में भी हर साल की तरह इस साल भी जलसे और जुलूस का प्रोग्राम होगा , निर्धारित समय पर पंहुंचे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button