singrauli news : देवसर से बहरी भेजी जा रही थी नि:शुल्क सरकारी पुस्तकें,कुन्दवार पुलिस चौकी क्षेत्र में पकड़ी गई सरकारी पाठ्यपुस्तकें, जांच जारी
देवसर से बहरी भेजी जा रही थी नि:शुल्क सरकारी पुस्तकें
कुन्दवार पुलिस चौकी क्षेत्र में पकड़ी गई सरकारी पाठ्यपुस्तकें, जांच जारी
सिंगरौली । चितरंगी के बाद अब देवसर क्षेत्र में भी सरकारी नि:शुल्क किताबों को लेकर चर्चाओं में आ गया है। हुआ यूॅ कि कल दिन मंगलवार की सुबह कुन्दवार पुलिस चौकी ने एक पिकअप वाहन से सरकारी किताबों को पकड़ कर जप्त करते हुये संदेहियों से पूछतांछ शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन कल मंगलवार को शिकायत मिली कि पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जेड सी 3315 में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें देवसर क्षेत्र से लोडकर सीधी-बहरी तरफ भेजी जा रही थी। चौकी प्रभारी बालेन्द्र त्यागी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये ढोंगा गांव के मुख्य मार्ग में पिकअप वाहन को दबोचते हुये चालक को भी कब्जे में लेकर पूछतांछ किया है। पाठ्य पुस्तकें 12वीं कक्षा की हैं। हालांकि पुस्तकों की संख्या कम है। वही जियावन टीआई राजेन्द्र पाठक ने पुस्तकों के सत्यापन के लिए डीईओ व डीपीसी को पत्र लिखकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुये प्रतिवेदन मांगा है। वही पुलिस संदेहियों से पूछतांछ करने में लगी है।