सिंगरौली परसौना-रजमिलान मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। गड्ढ़ों से वाहन को बचाने के चक्कर में चालकों के दुर्घटना का शिकार होने की आशंका बढ़ी है। खस्ताहाल मार्ग को ठीक कराने कई बार स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपे, लेकिन उनकी मांग पर सुनवाई नहीं हो रही है। गौरतलब है कि बंधौरा स्थित कंपनी में कोयला लेकर सैकड़ों वाहन प्रतिदिन निकलते हैं। ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क़ उखड़ गई है। यह दुर्घटना को दावत दे रही है। जिम्मेदारों की ओर से की जा रही कवायद केवल कागज तक सीमित है। जिससे मार्ग से आवागमन करने वालों की परेशानी दूर नहीं हो रही है।
SINGRAULI NEWS : परसौना-रजमिलान पथ की हालत खस्ता, वाहन चालकों को हो रही है परेशानी
