Singrauli news: मॉडल रोड में भ्रष्टाचार; तीन अफसरों को सेवा से पृथक का प्रस्ताव,एमआइसी का निर्णय, शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

0

मॉडल रोड में भ्रष्टाचार; तीन अफसरों को सेवा से पृथक का प्रस्ताव,एमआइसी का निर्णय, शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

 

सिंगरौली.माजनमोड़ से इंदिरा चौक विंध्यनगर तक मॉडल रोड के डामरीकरण में भ्रष्टाचार के मामले में एमआईसी ने तीन अधिकारियों को सेवा से पृथक करने और 8.35 लाख रुपए वसूली का प्रस्ताव पारित किया है। मामले में नगर निगम आयुक्त द्वारा राज्य सरकार से परामर्श के लिए पत्र भेजा जाएगा।

माजन मोड़ से इंदिरा चौक तक डबल लेन (14 किमी) सड़क के डामरीकरण का टेंडर 20 लाख में मेसर्स आस्था कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला था। नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से कंपनी निर्माण में जमकर गड़बड़झाला किया। घटिया कार्य को लेकर 16 फरवरी 2024 को एमआईसी की बैठक में विभागीय जांच सहित कार्रवाई का संकल्प पारित किया गया, जिसके विरुद्ध कार्यपालन यंत्री विद्युत वीबी उपाध्याय, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय एवं उपयंत्री पीके सिंह उच्च न्यायालय पहुंचे थे। जहां से मामले की पुन: जांच कराई गई और आरोपों की पुष्टि हुई। उक्त अधिकारियों पर 8.35 लाख की अनियमितता पाई गई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर नगर निगम के अधिकारियों को नोटिस देकर जवाब भी मांगा गया। नोटिस का जवाब ठेका कंपनी ने नहीं दिया था।

8.35 लाख रुपए वसूली भी होगी

मेयर इन काउंसिल की गुरुवार को महापौर रानी अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। जिसमें जांच प्रतिवेदन के आधार पर तीनों अधिकारियों को पद से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अधिकारियों और ठेका कंपनी से 8.35 लाख रुपए वसूली का निर्णय लिया गया। अधिकारियों और ठेका कंपनी से 2.08 लाख रुपए वसूली होगी। बैठक में एमआईसी सदस्य खुर्शीद आलम, अर्चना विश्वकर्मा, अंजना शाह, शिवकुमारी, श्यामला वर्मा, रीता देवी, रूकमन प्रजापति, रामगोपाल पाल सहित नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा एवं अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद थे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.