Singrauli news: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, सात लोग घायल, मामला दर्ज
सिंगरौली के गढ़वा थाना क्षेत्र के डिघवार मुख्य मार्ग पर शनिवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हिंसक संघर्ष में बदल गया। इस संघर्ष में दोनों पक्षों से कुल सात लोग घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विवाद की शुरुआत मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर को साइड में करने को लेकर हुई, जिससे दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद लाठी-डंडों और रॉड से मारपीट शुरू हो गई। घायलों में पृथ्वीराज सिंह, प्रवीण सिंह, राजेंद्र सिंह, आर्यन सिंह, कर्मवीर सिंह, महेंद्र सिंह, आशीष सिंह, और अखंड बहादुर सिंह शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस विवाद की जड़ पुरानी रंजिश में है। मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।