Singrauli news: कलेक्टर बनने की चाहत लेकर 5 वीं की छात्रा कलेक्ट्रेट पहुंची छात्रा, कलेक्टर से किया सवाल
Singrauli news: कलेक्टर बनने की चाहत लेकर 5 वीं की छात्रा कलेक्ट्रेट पहुंची छात्रा, कलेक्टर से किया सवाल
सिंगरौली . डीएव्ही स्कूल वैढ़न के 5 वीं की छात्रा आफरीन अली पिता नवाब अली जब अपने घर से विद्यालय जा रही थी तो रास्ते में उसे कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला की गाड़ी दिखी। तब उसके मन विचार आया कि आखिर कलेक्टर कौन होते हैं और उनका कार्य क्या है। इन प्रश्नों का उत्तर पाने के लिए आफरीन ने अपने शिक्षक से आग्रह किया वह कलेक्टर साहब से मिलना चाहती है। बच्ची की जिज्ञासा को देखकर उसके शिक्षक उसे अपने साथ लेकर कलेक्टर आफिस पहुंचे तथा उसके नाम की पर्ची कलेक्टर साहब के पास भेजी। कलेक्टर ने बच्ची को अपने पास बुलाया बच्ची के सभी प्रश्नो का उत्तर देते हुए कलेक्टर ने उसके प्रश्नों का सामाधान किया तथा उसे एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया।