Singrauli news: चोरी की वारदातों का खुलासा करने में पुलिस नाकाम ,ये हैं हाल की घटनाएं
Singrauli news: चोरी की वारदातों का खुलासा करने में पुलिस नाकाम ,ये हैं हाल की घटनाएं
सिंगरौली न्यूज. शहर में हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बन रही हैं। एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
बदमाशों में अब पुलिस का खौफ नहीं रहा। हर रोज किसी न किसी घर को निशाना बनाकर आसानी से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कहने को तो चोरी की घटनाओं में बदमाशों का सुराग लगाने एसआइटी गठित की गई है मगर ऐन मौके पर एसआइटी को भी साफलता हाथ नहीं लग रही है। पुलिस भले ही चोरी के वारदातों की ततीश कर रही हो लेकिन घटनाएं कम होने की बजाए बढ़ती जा रही है। एक सप्ताह के भीतर शहरी क्षेत्र में चोरी की दो नई वारदात सामने आई हैं। पहली वारदात गनियारी के पहाड़ी मोहल्ले में तो दूसरी वारदात बिलौंजी में घटित हुई है।
जिले में अब तक की सबसे बड़ी चोरी की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। पचखोरा स्थित रचना सिंह के घर ताला तोड़ चोरों ने 4 लाख नकद और 70 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने लेकर बदमाश फरार हो गए। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की एसआइटी व डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम वारदात के आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है।
गनियारी के पहाड़ी टोला में दिनदहाड़े अयोध्या प्रसाद कुशवाहा कंपनी में काम करने के लिए सुबह घर से निकला था। दोपहर जब घर पहुंचा तो घर का ताला टूटा हुआ था। सामान अस्त व्यस्त था। पीड़ित ने बताया कि घर में रखे 50 हजार नकद और सोने चांदी के गहने चोरी हो गए। ऐसे में यह समझा जा सकता है कि चोरों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है।