Singrauli news: संजीवनी 108 एम्बुलेंस 10 दिनों से अधिक समय से सीधी टोल प्लाजा के पास खड़ी, मरीज परेशान
Singrauli news: सिंगरौली जिले में संजीवनी 108 एम्बुलेंस, जो आमतौर पर मरीजों को आपातकालीन सहायता पहुंचाती है, खुद बीमार होकर पिछले 10 दिनों से अधिक समय से सीधी टोल प्लाजा के पास खड़ी है। यह एम्बुलेंस 4 अक्टूबर को जिला अस्पताल बैढ़न से मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रवाना हुई थी। हालांकि, उस समय एम्बुलेंस के स्टाफ ने जिला प्रबंधक आशीष पटेल और जोनल प्रबंधक अविनाश तिवारी को सूचित कर दिया था कि एम्बुलेंस की स्थिति रीवा जाने लायक नहीं है।
रास्ते में सीधी टोल प्लाजा के पास एम्बुलेंस का पट्टा टूट गया, जिसके बाद इस जानकारी को फिर से जिला प्रबंधक और जोनल प्रबंधक को दिया गया। उन्होंने एम्बुलेंस को नजदीक के एक गैराज, अग्रवाल मोटर्स, में खड़ा करवा दिया। तब से वह एम्बुलेंस वहीं खड़ी है और उसकी मरम्मत की कोई पहल नहीं की गई है। यह स्थिति कंपनी के प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करती है, जहां न तो एम्बुलेंस की मरम्मत की जा रही है और न ही उसकी खराब हालत की देखरेख की जा रही है, जबकि इसकी खराबी की सूचना अधिकारियों को चार महीने पहले ही लिखित रूप में दी जा चुकी थी।
इस स्थिति ने क्षेत्र में आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे आमजन की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है।